एनएच 03 के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर सपनेहड़ा में लोग परेशान

हमीरपुर ( द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । एनएच 03 हमीरपुर से मंडी के निर्माण में जैसे जैसे गति पकड़ती जा रही है, लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। कोट, ठाणा दरोगन, बारीं मंदिर में निर्माणधीन कंपनी और लोगों के बीच विवाद के बाद अब ड्रेनेज सिस्टम को लेकर सपनेहड़ा में लोग परेशान हो गए हैं। लोगों ने सीधा आरोप लगाया है कि जिस कंपनी को एनएच निर्माण का टेंडर अवार्ड हुआ है, उसने सेबलेटिंग पर आगे दूसरी कंपनी को ठेका दे दिया है। ऐसे में अब निर्माण कंपनी लोगों की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं है। निर्माण कंपनी की मनमर्जी से लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही है।

Advertisements

ताजा घटनाक्रम में हमीरपुर से अवाहदेवी रोड पर स्थित सपनेहड़ा में लोग पानी निकासी को लेकर बन रही ड्रेनेज सिस्टम को लेकर भड़क गए हैं। ड्रेनेज सिस्टम का बॉटम और मकानों की लेबलिंग उपर नीचे होने से लोगों को पानी मकानों में घुसने की चिंता सताने लगी है। पीड़ित लोगों ने आशंका जाहिर की है की पीड़ित कंपनी डीपीआर में दर्शाई नियमावली को फॉलो नहीं कर मनमर्जी पर उतर आई है।

बॉक्स

क्या कहते हैं पीड़ित

सपनेहड़ा गांव के कुलदीप सिंह का कहना है कि बराड़ा स्कूल से आगे एनएच पर बन रही नालियों को लेकर नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि डीपीआर के चैप्टर 2.5 के चार्ट में  आरडी 155/561 और आरडी 155/540 के बीच ड्रेनेज सिस्टम बनाने का प्रोविजन ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके मकान के आगे करीब तीन फुट ऊंची नाली बनाकर पानी को उनके मकान के अंदर घुसने के लिए तैयार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी नाली बनानी ही है तो इसका लेवल डाउन होना चाहिए और वाटर लेवल के साथ ड्रेनेज का लेंटर आना चाहिए। 

बॉक्स

क्या कहते हैं अधिकारी 

इस बारे में निर्माणधीन कंपनी के साइट इंजीनियर मुकेश कुमार गुप्ता ने बार बार फोन करने पर कॉल उठाना मुनासिब नहीं समझा लेकिन दूसरे साइट इंजीनियर सुशील कुमार ने फोन उठा लिया। इंजीनियर सुशील ने कहा कि  बिल्ड अप एरिया में नालियां बनेगी और बराडा स्कूल के पास भी बनेगी । डी पी आर के तहत ही कार्य हो रहा है इसे बदला नहीं जा सकता । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here