शहर में महामारी डायरिया फैलने के जिम्मेदार अधिकारियों पर होनी चाहिए कार्रवाई: संदीप शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एंटी क्रप्शन सोसायटी की बैठक चेयरमैन संदीप शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सदस्यों ने शहर में फैले डायरिया व अन्य बीमारियों के लिए नगर निगम के अधिकारियों की ढीली कार्यगुजारी एवं उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया। इस अवस पर संदीप शर्मा ने कहा कि शहर में डायरिया फैलने के बाद अधिकारियों को याद आया कि शहर में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और 100-150 फीट गहरे ट्यूबवैलों से पानी की सप्लाई लोगों को बीमार कर रही है। जब भी कोई महामारी फैलती है उसके ईलाज एवं लोगों को तंदरुस्त रहने के लिए पूरी एहतियात बरतने की सलाह देने के लिए अधिकारी निकल पड़ते हैं जोकि सरासर अन्याय है। क्यों नहीं बीमारी की आशंका को पैदा होने से पहले ही उसके पैदा होने के कारणों को समाप्त कर दिया जाता।

Advertisements

एंटी क्रप्शन सोसायटी ने नगर निगम में कथित तौर पर फैले भ्रष्टाचार की जांच की मांग

इसलिए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि नगर निगम में शहर को साफ सुथरा रखने एवं लोगों को मौलिक सुविधाएं देने के नाम पर मात्र फाइले ही हैं, जमीनी स्तर पर कोई विकास नहीं है। नगर निगम की गहनता से जांच होनी समय की मांग है ताकि कथित तौर पर निगम में फैले भ्रष्टाचार को सबके सामने लाया जा सके। उन्होंने डायरिया से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया और प्रभावित परिवारों के साथ संवेदना प्रकट की। इस मौके पर महासचिव महेश कपूर, कानूनी सलाहकार जितेन्द्र सिंह धारीवाल एवं सुनील पराशर, चीफ आर्गेनाइजर हरभजन दास दड़ोच, सिटी प्रधान योगराज, सिटी उपाध्यक्ष अवतार सिंह, सचिव साहिल गोयल, नसराला प्रधान गुरमेल सिंह, प्रधान चौहाल सुखराम, सदस्य अमन, प्रदुमन सिंह, हरदीप सिंह, बलबीर ठाकुर, गुरजीत सिंह एवं गढ़दीवाला से कुलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here