पेड़ पौधे मत करो नष्ट, फिर सांस लेने में होगा कष्ट: गोगिया

maony-gogia-his-team-planted-trees-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गोगिया मास्टरमाइंड इंस्टीट्यूट की बहादुरपुर शाखा की तरफ से जॉय ऑफ गिविंग वीक के तहत फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।

Advertisements

मास्टरमाइंड इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनी गोगिया ने बताया आज बहादुरपुर के गुलमोहर पार्क में वृक्षारोपण किया गया, जिसमे विभन्न प्रकार के पौधें लगाए गए। अध्यापक शिवानी ने छात्रों को पौधों की देखभाल, ख़ुदाई, पौधरोपण के बारे में जानकारी दी।

मनी गोगिया ने बताया इंस्टिट्यूट द्वारा सहजन (मोरिंगा) के पौधे लगाए गए। सहजन के पौधों में जड़ से लेकर सहजन के फूल, पत्तियों तक सेहत के गुण भरे होते है। इसके ताजे फूलो का इस्तेमाल हर्बल टॉनिक बनाने में किया जाता है, वही इसकी छाल का प्रयोग गोंद बनाने में किया जाता है। उन्होंने ये भी बताया इसमे अधिक मात्रा में विटामिन सी होता है, जो सर्दी जुकाम जैसी छोटी बीमारियों में दवा का काम करता है।

इस मौके पर इंस्टीट्यूट के छात्र तथा अध्यापक मौज़ूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here