सरकार द्वारा पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने के किए जा रहे दावे जोकि वास्तविकता से कोसों दूर: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की एक बैठक जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं जो कि वास्तविकता से कोसों दूर हैं। किसी भी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार के बिना कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होने मुख्यमंत्री से पूछा कि पंजाब आज तक नशा मुक्त क्यों नहीं हो पाया जो कि भ्रष्टाचार, चोरियों, छीना झपटी तथा कत्ल का मुख्य कारण है। पंजाब आज तक अवैध हथियारों से मुक्त क्यों नहीं हो पाया जिसके बल पर गैंगस्टर आये दिन शरेआम गोलियां चला रहे हैं और हत्यायें हो रही हैं।

Advertisements

पंजाब में काओ सेस देने को बावजूद भी बेसहारा गऊधन सडक़ों पर धूमने के लिए मज़बूर है और आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं जिसमें निर्दोष जनता घायल हो रही है और मर रही है। गऊशालायें होने बावजूद और काओ सेस देने के बावजूद भी पंजाब लवारिस पशुधन से मुक्त क्यों नहीं हो रहा। उन्होने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान से अनुरोध करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एक दीमक है जिसके कारण अवैध हथियार बिक रहे हैं, गैंगस्टरों में गैंगवार हो रही है, गऊधन बेसहारा होकर सडक़ों पर धूम रहे हैं। इन सभी की जड़ एक ही है भ्रष्टाचार तथा इस तरफ ध्यान देने की जरुरत है। इस अवसर पर नरिन्द्र कुमार, निर्मल सिंह, वलविंदर कुमार, उत्तम सिंह, गुड्डू सिंह, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here