जरूरतमंदों के लिए वरदान बनी अपनी दुकान, इंजीनियर परमिंदर ने मई माह के लिए लिया गोद

रुपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: ध्रुव नारंग। नैना जीवन ज्योति क्लब रजिस्टर्ड रुपनगर की ओर से अपनी दुकान पिछले 6 वर्षों से चलाई जा रही हैं जहां पर शहरवासी अपने घरों में पड़ा सही समान जो उनके लिए बेकार परंतु किसी की जरूरत में आने योग्य है दान दे जाते हैं तथा जो जरूरतमंद यहां से वह सारा सामान मुफ्त में ले जाते हैं अब क्लब की ओर से इस दुकान को एक एक महीने गोद लेने का आग्रह शुरू किया जा चुका है जिससे इसकी सेवाओं को और बेहतर किया जा सके, जिसकी शुरुआत करते हुए इंजीनियर परमिंदर कुमार अपनी दुकान को मई 2023 महीने के लिए गोद लिया है तथा नैना जीवन ज्योति क्लब के कार्य को देखते हुए सारे क्लब को इस महान कार्य के लिए बधाइयां दी।
क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह दुकान सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक सोमवार से शनिवार खुलती है जिसका हजारों लोग फायदा उठा चुके हैं और 15 से 20 लोग नित्य इसका लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा क्लब नेत्रदान के प्रति जागरूक करने का कार्य तथा रक्तदान करवाने का कार्य कर रहा है। क्लब की ओर से इच्छुक दानियों के मरणोपरांत शरीर दान के फॉर्म भी भरे जाते हैं क्लब ने मृत्यु पश्चात मृतक शरीर के लिए बॉडी फ्रीज़र भी रखा हुआ है जिससे मृतक शरीर को दूर के रिश्तेदारों के आने तक एक-दो दिन घर में ही रखा जा सकता है इससे पहले बॉडी को अस्पताल में जमा करना आवश्यक होता था जो जरूरतमंदों के लिए वरदान का कार्य कर रहा है। क्लब के सदस्यों ने बताया की क्लब द्वारा देश सेवा में कार्य भविष्य में निरंतर बढ़ते ही जाएंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here