निगम द्वारा कुत्तों की नसबंदी का फैसला सराहनीय: अशवनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वैल्फेयर सोसायटी की मीटिंग संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप से भारतीय विकास परिषद के प्रान्तीय कन्वीनर संजीव अरोड़ा शामिल हुये। गैंद ने बताया कि कुछ दिन पहले डिप्टी कमिशनर कोमल मित्तल जी को अपील करके लवारिस कुत्तों की समस्या को हल करने के लिए कहा गया था और कोमल मित्तल जी ने लवारिस कुत्तों की नसबन्दी के लिए नगर निगम द्वारा मता पास किया गया है। उसके लिए नई सोच संस्था निगम कमिशनर कोमल मित्तल तथा सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने लवारिस कुत्तों की नसबन्दी करने और 11 लाख की डबल एक्टिंग शक एब़्सोरवर्ग डॉग स्क्वाड वैन का जो फैसला लिया इससे शहर वासियों को काफी सहूलत मिलेगी और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इसके लिए निगम द्वारा फंड अलग से रखा जाये और लवारिस कुत्तों के लिए अलग से शैल्टर होम बनाये ताकि ज़िला प्रशासन सड़कों पर घूम रहे लवारिस कुत्तों से आम पब्लिक को राहत मिल सके।  

Advertisements

इस अवसर पर संजीव अरोड़ा जी ने कहा कि निगम द्वारा जो ज़रूरतमंद लोगों के लिए आर.आर सैंटर खोले हैं जिसकी ज़रूरमंद लोगों को बहुत ज़रूरत थी आर.आर.आर. सैंटर खोलने से हर ज़रूरतमंद व्यक्ति अपनी ज़रूरत के अनुसार सैंटर से प्राप्त कर सकता है। भारत विकास परिषद इसके लिए लोगों को जागरूक करेगी कि उनके घर में जो भी समान जिसमें कपड़े, बर्तन, जूते, बिजली का समान, टॉयलट सीट जो प्रयोग योग्य हो वह आर.आर.आर. सैंटर में जाकर जमा करवायें। इस अवसर पर हरीश गुप्ता हैप्पी, नीरज गैंद, राकेश कुमार वशिष्ट, राजकुमार आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here