बोहन स्कूल के बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के हाल ही में आए नतीजों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन की 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है । इन परिणामों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को आज प्रिंसिपल मलकीत कौर व समस्त स्टाफ ने सम्मानित किया और उनको बधाई दी । इस अवसर  पर लेक्चरर प्रभजोत सिंह, लेक्चरर गुरप्रीत कौर, लेक्चरर मुनीश मोदगिल, लेक्चरर हरविंदर कौर, लेक्चरर कुलविंद्रा देवी, पंजाबी अध्यापिका हरमेश कुमारी, अंग्रेजी अध्यापिका अमनप्रीत कौर, गणित अध्यापिक बलबीर सिंह व मोनिका लांबा, साइंस अध्यापिक हरकंवल कौर व रजनी रानी, हिंदी शिक्षिका शबनम, कंप्यूटर फैकल्टी सीमा व बलजिंदर कौर, पीटीआई अमरजीत राय, जूनियर असिस्टेंट सुनीता देवी, लाइब्रेरियन जसविंदर सिंह और अभिभावकों में  से सतवीर सिंह मौजूद रहे।

Advertisements

श्री मोदगिल  ने बताया  कि 12वीं की सिमरन को 94 प्रतिशत अंक  लेकर प्रथम स्थान, सिमरनजीत कौर ने  93 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान व  बलजीत कौर ने  90 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा  स्थान प्राप्त किया।  अन्य मेधावी छात्रों परमवीर, सुखचैन कौर, देवा, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, करण शर्मा, हरलीन कौर, दलजीत और नीरज ने विभिन्य विषयों में 90  प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया। स्कूल की छात्रा सिमरन ने इतिहास में शत प्रतिशत अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। दसवीं कक्षा के नतीजों में नेहा, तानिया, गुरलीन और ओनामिका ने पहले तीन स्थान हासिल किए जबकि आठवीं कक्षा में गुरलीन, रूपम और निकिता ने पहले तीन स्थान हासिल किए। अन्य छात्रों सरोज, ट्विंकल और लवप्रीत लोई ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रिंसिपल मलकीत कौर ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों, सभी शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here