मैरीलैंड इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मनाया तीज महोत्सव


टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूका) मैरीलैंड इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल कि छात्राओं ने तीज महोत्सव मनाया। प्रिंसिपल किरन बेदी तथा स्कूल प्रबंधक कमल घोतड़ा के नेतृत्व में समूह विद्यार्थीओं ने स्कूल स्टाफ़ के मार्गदर्शन में लॉकडाऊन पीरियड़ के दौरान अपने-अपने घरों में रहते हुए तीज महोत्सव मनाया। छात्रों ने अलग-अलग पंजाबी सभ्याचार की अलग-अलग झांकियां पेश करते हुए पंजाबी विरासत की झांकी को पेश किया। इस दौरान बच्चे प्रारम्परिक कपड़ों में सज कर बेहद आकर्षक नजऱ आ रहे थे। कुछ विद्यार्थीयों ने इस दौरान घरों में झूले-झूलते तीज संबंधी गीत भी गाए। छात्राओं की इस गतीविधियों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग करते हुए प्रिंसिपल किरन बेदी ने सभी को तीज के त्यौहार का महत्व समझाया। उन्होंने छात्राओं को अपनी पंजबी अमीर परम्परा तथा सभ्याचार को संभालने के लिए प्रेरणा दी। इस दौरान स्कूल के समूह स्टॉफ नविता सचदेवा , कुलवंत कौर , प्रदीप कौर ,जवीर खख हरदीप कौर , कोमल शर्मा , मोनिका , जोती चौहान , प्रीती , चांदनी , दलजीत कौर , ममता , मोनिका रत्न , कंचन , वरिंदर सिंह तथा प्रभजिंदर सिंह द्वारा सभी विद्यार्थीयों की सराहना की गई।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here