ईमानदारी से काम करने और दान पुण्य करने से होती है हाथों की शोभा: गौरव कृष्ण जी

bhagwat-katha-second-day-roshan-ground-Hoshiarpur.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/डा. ममता। श्री बांके बिहारी सेवा मंडल वैल्फेयर कमेटी होशियारपुर की तरफ से चेयरमैन पंडित दीपक शारदा की अगुवाई में करवाई जा रही श्री मद्भागवत कथा के दूसरे दिन की कथा का शुभारंभ गौरव कृष्ण गोस्वामी जी ने भजन कृपा सरोवर मुरली मनोहर कुंज बिहारी गिरधारी के साथ किया। कथा करते हुए उन्होंने कहा कि साधक की पहचान उसके आंत्रिक भाव से होती है।

Advertisements

bhagwat-katha-second-day-roshan-ground-Hoshiarpur.jpg

गोस्वामी जी ने कृपा सरोवर मुरली मनोहर कुंज बिहारी गिरधारी भजन के साथ किया दूसरे दिन की कथा का शुभारंभ

उन्होंने समझाया कि अगर व्यक्ति पूरा दिन प्रभु सुमिरन करता है तो उसका मन निंदा. चुगली एवं बुरे कार्यों की तरफ आकर्षित ही नहीं होगा। गौरव कृष्ण जी ने कहा कि अपने स्वभाव को शुद्ध रखोगे तो तुम्हें किसी ओर की तरफ देखने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। आपके सभी कार्य खुद-ब-खुद प्रभु कृपा से होने शुरु हो जाएंगी। प्रभु भक्ति के लिए मन की शुद्धता बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि हाथों की शोभा सोने चांदी के आभूषण पहनने से नहीं होती बल्कि ईमानदारी से कार्य करने और दान पुण्य के कार्य करने से होती है। इस दौरान उन्होंने परिक्षित जन्म, शुकदेव जी का आगमन और कपिल गीता तथा ध्रुव चरित्र के साथ-साथ भीषम पितामाह के मोक्ष और अन्य भक्तों की कथा सुनाई।

bhagwat-katha-second-day-roshan-ground-Hoshiarpur.jpg

कमेटी ने चेयरमैन पंडित दीपक शारदा की अगुवाई में किया बुजुर्गों का सम्मान

इस दौरान कमेटी की तरफ से बुजुर्गों का सम्मान भी करते हुए संदेश दिया गया कि हमारे माता-पिता और बुजुर्गों के चरणों में ही स्वर्ग है।

bhagwat-katha-second-day-roshan-ground-Hoshiarpur.jpg

इस अवसर पर मुख्य यजमान ब्रिजेश चंद्र गुप्ता (विजय ब्राइडल), रघुवीर बंटी, कमलजीत सेतिया, सुषमा सेतिया, मनीष गुप्ता (बिल्ला ब्रिक्स), कुशा गुप्ता, मीनाक्षी शारदा, विश्व प्रसिद्ध फेस रीडर लक्की स्वामी, रोहित शर्मा, रोहित राधे, अनिल, विक्का, राजन शर्मा, धीरज, पप्पी सोढी, सुरिंदर कौशल, विनोद, चेतन, विजय, मोहित एवं सन्नी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

bhagwat-katha-second-day-roshan-ground-Hoshiarpur.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here