सरबत दा भला ट्रस्ट ने बांटी मासिक पेंशनें

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। सरबत दा भला ट्रस्ट के मुख्य मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय जी के दिशा निर्देशन एवं होशियारपुर यूनिट के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी एवं सचिव अवतार सिंह की देखरेख में होशियारपुर जिला के अंतर्गत आते स्थानों की विधवा एवं जरूरतमंद परिवारों को मासिक पेंशनें वितरित की गईं। इस मौके ट्रस्ट के कार्यकारी सचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया कि विश्व के महादानी डॉ एस पी सिंह ओबरॉय जी द्वारा अपनी मासिक आय का 98 प्रतिशत भाग जरूरतमंद लोगों की सेवा में खर्च किया जा रहा है।

Advertisements

अब तक 119 लड़कों को उनकी मौत की सजा के बदले ब्लड्ड मनी के रूप में करोड़ों रुपए अपनी जेब से खर्च कर मौत के मुंह से बचाया जा चुका है। कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की राशन एवं अन्य सामान मुहैया करवाकर अतुलनीय सेवा की गई है। मेडिकल कैंप एवं आंखों के कैंप लगाकर जहां सेवा में अद्वितीय योगदान डाला जा रहा है, वहीं अब लगभग प्रत्येक शहर में डायलिसिस मशीनें एवं लेबोरेटरी खोली गई हैं। जहां नाम मात्र शुल्क देकर सभी सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। इस मौके अन्य के अलावा प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, जगमीत सिंह सेठी, राकेश शर्मा जनौड़ी एवं मनजीत सिंह जंडा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here