नगर निगम कार्यालय में पड़े कंडम सामान की खुली बोली करवाई गई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । नगर निगम होशियारपुर के विभिन्न कार्यालयों में पड़े कंडम सामान की आज नगर निगम में खुली बोली करवाई गई। जानकारी देते हुए मेयर सुरिंदर कुमार ने कहा कि पिछले 12-13 वर्षों से नगर निगम होशियारपुर के कार्यालय, नगर निगम के पुराने कार्यालय, फायर ब्रिगेड कार्यालय व म्यूनिसिपल लाइब्रेरी घंटा घर में विभिन्न प्रकार का कंडम सामान पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि इस सामान से जहां नगर निगम की खूबसूरती खराब हो रही थी, वहीं इस कंडम सामान के चोरी होने का भी खतरा बना रहता था। उन्होंने बताया कि नगर निगम होशियारपुर की ओर से एक अहम फैसला लेते हुए इन जगहों पर पड़े कंडम सामान की नगर निगम में खुली बोली करवाई गई। इस बोली में उनके अलावा, संदीप तिवारी सहायक कमिश्नर, प्रवीण लता सैनी सीनियर डिप्टी मेयर, रंजीता चौधरी डिप्टी मेयर, जसविंदर सिंह सचिव, लवदीप सिंह सहायक निगम इंजीनियर, मुकल केसर सुपरिडेंट, अमित कुमार सुपरिडेंट, कुलविंदर सिंह सुपरिडेंट शामिल हुए।

Advertisements

मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि इस खुली बोली में कुल 62 लोगों ने हिस्सा लिया। इस खुली बोली से जहां नकारा सामान की डिस्पोजल हुई है, वहीं नगर निगम को काफी आर्थिक लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि नकारा सामान के प्रथम चरण में खुली बोली के दौरान हुए आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ हुआ है। इस बोली से प्रेरित होकर जल्द ही नकारा सामान के दूसरे चरण में नगर निगम के विभिन्न कार्यालयों में खड़ी नकारा गाड़ियों को भी खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया जाएगा और उम्मीद है कि इससे नगर निगम को भी काफी आर्थिक लाभ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here