लंबलू से डिग्री कॉलेज का टौणीदेवी को स्थानांतरित किया जाना लंबलू की जनता से विश्वासघात: नरेंद्र ठाकुर

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़): रजनीश शर्मा । भाजपा नेता और पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर ने स्थानीय विधायक और मौजूदा कांग्रेस सरकार पर हमला किया। वे लंबलू डिग्री कॉलेज को टौणीदेवी में शिफ्ट करने के सरकार के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत सरकार द्वारा कॉलेज को चुप-चाप ही टौणीदेवी शिफ्ट कर दिया गया और स्थानीय विधायक, जो स्वयं भी लंबलू क्षेत्र से आते हैं, हाथ मलते रह गए। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या हो सकती है कि किसी व्यक्ति के विधायक बनते ही कोई नई परियोजना शुरू करवाने की बजाय उसके अपने ही इलाके से पूर्व की एक महत्वपूर्ण योजना को भी निरस्त कर दिया गया हो।

Advertisements

और उसके ऊपर विडम्बना देखिये कि हमीरपुर के विधायक उसी सरकार के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर चले हैं जो इन्ही के विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को निरस्त कर रही है। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज के दौर के नेताओं को समझना होगा कि पैसे कि लालसा देकर भोले-भाले मतदाताओं को तो एक बार बरगलाया भी जा सकता है, परन्तु विकास और जनकल्याण के कार्यों के लिए राजनितिक परिपक्वता और दूरदृष्टि का होना अति आवश्यक है। राजनीती केवल सत्ता पाने के लिए नहीं बल्कि जनता के उठान के लिए करनी चाहिए। उन्होंने कहा की बेशक ये सरकार की साजिश और स्थानीय विधायक की नालायकी का नतीजा है । भाजपा ने पहले भी सरकार द्वारा लंबलू कॉलेज को डी-नोटिफाई करने पर विरोध प्रदर्शन किया था, और आगे भी यदि आवश्यकता पड़ी तो इस स्थानांतरण के विरुद्ध आंदोलन तेज किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here