दिव्यांग से बदसलूकी कर घसीटते हुए चौकी लाने के आरोप में पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

कन्नोज (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर प्रदेश के कन्नोज जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा दिव्यांग व्यक्ति के साथ दुव्र्यवहार कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना संबंधी वीडियो भी काफी वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवालिया खड़े हो गए हैं। जानकारी अनुसार यह मामला शुक्रवार का है जब ई-रिक्शा चलाने वाला दिव्यांग सडक़ के किनारे अपनी रिक्शा खड़ा कर सवारी बिठा रहा था, तब उक्त पुलिसक कर्मी द्वारा उसे वहां से जाने के लिए कहा गया जिसके बाद पीडि़त दिव्यांग ने पुलिस कर्मी को 1 मिनट रूकने की बात कहीं।

Advertisements

पीडि़त ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके एक मिनट की प्रतिक्षा का कहने उपरांत भी पुलिस कर्मी द्वारा उससे दुव्र्यवहार किया गया तथा उसके साथ बदसलूकी कर उसे घसीटते हुए मारपीट की और थाने ले आया। इस संबंधी आरोपी पुलिसकमीज्ञ का कहना है कि जब दिव्यांग सवारी उठा रहा था तो उसने उसे जाने के लिए कहा तो रिक्शा चालक ने उससे बदसलूकी करना शुरू कर दिया। इस मामले संबंधी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रिक्शा चालक का आरक्षी किरण पाल से एक विवाद होने का पता चला है। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी अनुसार मामला सड़क पर रिक्शा रोकने का था, जिसके बाद रिक्शा चालक ने पुलिस कर्मी आरक्षी को गाली दी, जिसके बाद आरक्षी ने दिव्यांग को धक्का दे दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना दुभागर््यपूर्ण है और आरक्षी को अपना संयम नहीं खोना चाहिए था जिसके लिए आरक्षी को लाइन हाजिर कर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here