जल बिना जीवन नहीं: संजीव अरोड़ा

parishad

होशियारपुर। भारत विकास परिषद की विशेष बैठक प्रधान एंव प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष डा. राजेश मनन, मनोहर लाल, प्रो. सुरिंदर मोहन शर्मा, रजिंदर रिषी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक के दौरान पृथवी के नीचे जिस तरह भू-जल स्तर गिरता जा रहा है पर चिंता प्रगट करते हुए प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि कुदरत के पांच तत्वों आकाश, जल, वायु, अग्नि व पृथवी से उचित तालमेल रखकर ही हम सही जीवन जी सकते है। इस लिए हमें अपने घरों में जल सरंक्षण पर थोड़ा सा भी ध्यान दे तो इस संकट से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। श्री अरोड़ा ने उपस्थित सदस्यों को अपील की कि वह अपने-अपने वार्ड के लोगों को प्रण करवाए कि पर्यावरण के बचाव के लिए पालीथीन का प्रयोग नहीं करेंगे तथा पानी की संभाल हेतु जल सरंक्षण विधि को गंभीरता से लेंगे और अगर पानी के मुल्य को आज भी नहीं समझा तो आने वाले समय में हमें भारी मुल्य चुका कर भी पानी नहीं मिलेगा और जल के बिना जीवन नहीं है। डा. राजेश मनन ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण रहित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण जरुर करना चाहिए क्योंकि पौधों का मनुष्य के जीवन मेें विशेष महत्त्व है। परंतु मौजूदा समय में इंसान द्वारा अपने स्वार्थ के लिए दिन प्रतिदिन जंगलों की कटाई की जा रही जोकि चिंता जनक विषय है। प्रो. एस.एम शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को प्रण करवाया कि अपने जन्मदिन व अन्य खुशी के मौकों पर पौधारोपण कर मनाएं। ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण दे सके। जगमीत सेठी ने कहा कि जलद ही स्कूलों व कालेजों में जल सरंक्षण व पर्यावरण विषय पर सैमीनार लगाए जाएगे ताकि बच्चों को इसके प्रति जागरुक किया जा सके और उन्होंने लोगों को हाथ, मुंह धोते समय, शेव व ब्रश करते समय नल को खुला न छोडऩे की अपील की। इस अवसर पर तिलक राज शर्मा, रजिंदर मोदगिल, जगमीत सिंह सेठी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here