मसीही सतसंग कार्यक्रम रद्द न किया तो हम हर कुर्बानी को तैयार:गुरमुख सिंह

vhp photo

– विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार पंजाब ने जिलाधीश और एस.डी.एम. को मांगपत्र सौंप की कार्यक्रम रद्द करने की मांग-जिला व पंजाब के हालात सही रखना चाहता है तो जिला प्रशासन इस पर रोक लगाए-
होशियारपुर। विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार पंजाब की तरफ से जिलाधीश एवं एस.डी.एम. को एक मांगपत्र सौंपकर 13 नवंबर को क्रिश्चियन नैशनल फ्रंट व पासटर एसोसिएशन की तरफ से करवाए जा रहे प्रदेश स्तरीय मसीही सतसंग को रद्द करवाने की मांग की गई। विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार पंजाब के प्रमुख गुरमुख सिंह नामधारी ने बताया कि मांगपत्र में मांग की गई है कि मसीही सतसंग की आड़ में गरीब, बीमार परेशान, घरेलू क्लह से दुखी भोले-भाले हिन्दू सिख व्यक्तियों का धर्मांतरण करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पंजाब पहले ही मुश्किल से आसान रास्तों पर लौट रहा है तो ऐसे में इस धार्मिक सहनशीलता के नाजुक दौर में ऐसे लोगों द्वारा इस प्रकार के धर्म परिवर्तन का सार्वजनिक समारोह पंजाब के धर्म प्रेमियों की भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मांगपत्र में मांग की गई कि जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश की शांति बहाली के लिए उक्त कार्यक्रम को रद्द किया जाए। अगर जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को रोकने में नाकाम रहती है तो विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार पंजाब अन्य संस्थाओं को साथ लेकर इसका कड़ा विरोध करेगा तथा इसके घातक परिणाम के लिए जिला प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए संस्था किसी भी तरह की कुर्बानी को तैयार है। ऐसे में प्रदेश का माहौल शांत बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसके लिए जरुरी है कि उक्त कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर बजरंग दल के विभाग प्रमुख शेरे पंजाब सिंह, जिला संयोजक विशाल वर्मा, अशरण सिंह, सोनू जैलदार, चांद शर्मा, राहुल, साहिल, ज्योति, ठाकुर, विनय, नीरज, रिक्की, लक्की सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here