मन व शरीर दोनों का विकास करता है योग: कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि योग हमारे ऋषि-मुनियों की महान परंपरा है और यह मन व शरीर दोनों का ही विकास करती है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के योग्य नेतृत्व में प्रदेश में सी.एम. की योगशाला के माध्यम से योग के प्रति जागृति फैलाई जा रही है, जिसका लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। वे बुधवार सुबह विश्व योग दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समागम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुशल योग शिक्षकों ने लोगों को योग के महत्व, लाभ व योग क्रियाओं से परिचित करवाया। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.पी(मुख्यालय) मंजीत कौर, एस.डी.एम प्रीत इंदर सिंह बैंस, सहायक कमिश्नर(सामान्य) व्योम भारद्वाज, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा. नरेश माही भी मौजूद थे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान के तेज लाइफ स्टाइल के कारण हो रहे तनाव से मुक्ति पाने के लिए योग एक कारगर हथियार है जो कि हमें शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि रोजाना सुबह अगर हम सही तरीके से योग क्रियाएं अपनाएं तो हम पूर्ण रुप से अपने आप को फिट रख सकते हैं। उन्होंने नौजवानों को योग अपनाकर नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान मुख्यातिथि की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया। जिला स्तरीय समारोह के अलावा जिले में चल रही सरकारी आयुर्वेदिक डिसपेंसरियां मोना कलां, बोहन, हरदोखानपुर, नंगल बिहाला व दातारपुर में भी विश्व योग दिवस मनाया गया।

इस मौके पर सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली, डा. हरीश भाटिया, डा. हरदीप दुग्गल, डा. शिवदीप सिंह, डा. दीप्ति, डा. सीमा, डा. गुरप्रीत, योगाचार्य सुरिंदर कुमार, योगा इंस्ट्रक्टर डा. रुपिंदरजीत, डा. कामिनी, डा. शुभम, डा. मनजिंदर सिंह सेठी, डा. करुणा शर्मा, डा. मनोज कुमार, विशाल पठानिया, दलजीत कौर सहित समूह आयुर्वेदिक विभाग का स्टाफ अन्य विभागों व संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here