जिन गरीब लोगों के राशन कार्ड काटे गए हैं उनके दोबारा से बनाया जाए: अनिल शुक्ला/कुलदीप

कपूरथला, (द स्टैलर न्यूज़)। में कांग्रेस के सीनियर नेता अनिल शुक्ला सीनियर कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह और कांग्रेस सेल के चेयरमैन तेजिंदर भंडारी ने कपूरथला डीसी के साथ मुलाकात की और कपूरथला डीसी को एक ज्ञापन दिया और मांग की जिन गरीब लोगों के राशन कार्ड काटे गए हैं उन लोगों के राशन कार्ड दोबारा से बनाया जाए इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता अनिल शुक्ला ने बोलते हुए कहा कि जो गरीब लोग हैं वार्ड नंबर 31 से उन लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं और जो अच्छे रसूखदार लोग हैं उनके कार्ड नहीं काटे गए हैं तो सरकार की कौन सी ऐसी नीति है कि जो सिर्फ गरीब है उन्हीं के ही कार्ड काटे जाएंगे और कौन से सर्वे किए गए हैं और क्या उस एरिया के एमसी को साथ में सहमति ली गई है

Advertisements

इसका किसी को भी नहीं पता है सिर्फ एक बंद ऐसी के कमरे में बैठकर गरीब लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं अब यह भी नहीं सोचा कि गरीब लोग इस राशन कार्ड के जरिए ही अपना आयुष्मान कार्ड बनाकर इलाज कराते थे जिनका कोई सहारा नहीं था उसी कार्ड के जरिए वह लोग अपना इलाज करा पाते थे क्या अब वह लोग इलाज करा पाएंगे क्या मान सरकार इन लोगों के इलाज कराने के लिए पैसे देगी क्या कोई ऐसी स्कीम लेकर आएगी मान सरकार जो गरीब लोग अपना इलाज कराएं और उनको पैसा सरकार दे क्या जो वादा करके मान सरकार आई थी जिस मान सरकार ने कहा था कि गरीब वर्ग के परिवारों को सरकार फ्री में इलाज मुहैया कराएगी क्या वह इसकी गारंटी दे पाएगी इन गरीब लोगों का इलाज हो पाएगा यह राशन कार्ड कार्ड कर गरीब परिवारों पर जुर्म किया गया है किसी ने यह नहीं देखा

यह परिवार अपना गुजारा कैसे करेंगे क्या संविधान इनको जीने का हक नहीं देता है क्या सर धान इनको आने के लिए और खाने के लिए हक नहीं देता है अगर मान सरकार अपना काम ठीक से नहीं कर सकती है तो वह लोगों को झूठे आश्वासन देना बंद करें और साफ बोल दे कि यह जो सरकार आई है यह आम आदमी की सरकार नहीं है कि साहूकारों की सरकार आई है  ऐसा करके सरकार ने फिर एक बार गलत कदम उठाया है इस मौके पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि मेरी यह सरकार से मांग है कि जो गरीब लोग हैं उन लोगों के , दोबारा से से कार्ड लगाए जाएं और एक बार ग्राउंड लेवल पर सर्वे कराया जाए जो लोग साहूकार  हैं जिन्होंने गलत कार्ड बनवाए हुए हैं सरकार उनके कार्ड काटे लेकिन जो गरीब लोग हैं उनके राशन कार्ड द्वारा से लगाए जाएं   

इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह  ने बोलते हुए कहां कि उनकी सरकार से यही मांग है कि जो राशन कार्ड काटे गए हैं राशन कार्ड  पर दोबारा विचार किया जाए और सही ढंग से सर्वे कराकर ही राशन कार्ड  को काटा जाए और पूर्ण जोड़ा जाए इस मौके पर एससी सेल के कपूरथला चेयरमैन तेजिंदर भंडारी जी ने कहा कि जो एससी  बिरादरी के लोग हैं और जो गरीब लोग हैं उनको उससे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है उस राशन से उनके घरों का चूल्हा जलता था जिसकी वजह से उनका चूल्हा ठंडा हो गया है सरकार अपनी इस योजना पर दोबारा से विचार करें और फिर से एक बार सर्वे किया जाए और जो सही लोग हैं उनके कार्ड निरस्त ना किए जाए इस मौके पर डीसी कपूरथला ने आश्वासन दिया की दिए गए ज्ञापन पर विचार किया जाएगा और जो उचित कदम होगा वह जल्द से जल्द उठाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here