बसपा 10 जुलाई से सरकार की दलित विरोधी नीतियों के विरूद्ध शुरू करेगी आंदोलन: झम्मट 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़) बहुजन समाज पार्टी पंजाब, मान सरकार की दलित समाज विरोधी नीतियों, ज़ुल्मों, अत्याचारों तथा पंजाब पुलिस के अत्याचारों के खिलाफ पंजाब स्तर पर सड़कों पर उतरकर 10 जुलाई 20.23 को आंदोलन शुरू करेगी। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स.ओंकार सिंह झम्मट पूर्व जनरल सचिव बसपा पंजाब ने कहा कि यह फैसला स.जसवीर सिंह गढ़ी प्रधान बसपा पंजाब की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में किया गया। मीटिंग में स.जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि यह आंदोलन मान सरकार की जड़ों को हिलाकर रख देगा।

Advertisements

सरकार ने दलित बच्चों के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का पैसा अभी तक रिलीज़ नही किया, जिस कारण कॉलेजों के प्रबन्धक विद्यार्थियों को रोल नम्बर नही दे रहे तथा लाखों विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ चुके हैं। जाली एस.सी. सर्टीफिकेट बनाकर नौकरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सरकार ने कोई गंभीरता नही दिखाई। आरोपियों पर केस रजिस्टर्ड कर के जेल भेजा जाये।

जिन गरीब व्यक्तियों के नीले कार्ड काट दिये गये हैं वो बनाये जायें। जालन्धर सईपुर में बसपा वर्करों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाये आदि मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को पटियाला, 14 को संगरूर, 17 जुलाई फरीदकोट तथा अमृतसर, 21 जुलाई बठिंडा, 25 जुलाई फिरोज़पुर तथा फतेहगढ़, 28 जुलाई होशियारपुर तथा लुधियाना, 31 जुलाई आनंदपुर  साहिब तथा गुरदासपुर में रोष प्रदर्शन तथा धरने दिये जायेंगे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here