पंजाब आज कल पांच तरह से मशहूर चर्रमराती कानून व्यवस्था, नशा, झपटमारी,चोरियां, कत्ल: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की बैठक में जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब आजकल पांच तरह से मशहूर हो गया है चर्रमराती कानूनी व्यवस्था, नशा, झपटमारी, चोरियां, कत्ल। पुलिस के पास सिर्फ एफआईआर काटने का वर्क लोड बढ़ गया है। जिससे अपराधी जेलों में जाकर और उग्र हो रहे हैं। एफ.आई.आर का डर उन पर से समाप्त होकर रह गया है। चर्रमराती कानून व्यवस्था के कारण असामाजिक तत्वों पर पकड़ ढीली होने के कारण रात के समय अपराधी बेखौफ होकर हथियारों के साथ घूमते हैं, उन्हें पूछने वाला कोई नही। होशियारपुर मेेु पुंगे में हुआ कत्ल इसका उदाहरण है जिसकी वजह से कत्ल हुआ। नशेडिय़ों को हर प्रकार का नशा मिल रहा है। जिसके कारण कईयों की रोज़ी-रोटी ही नशा बेचकर चल रही है।

Advertisements

अपराधी इतने बेखौफ हैं कि सडक़ों पर तो वो झपटमारी करते ही हैं अब तो घरों और गलियों में रहने वाले सुरक्षित नही है। घर में मेहमान आने पर घरवाले संदिग्ध होकर बार-बार पूछते हैं कौन है? नशा आपूर्ति करने के लिए चोर बने नशेड़ी न अपना, न पराया देखते हैं। गली मुहल्लों में चोर बढ़ गये हैं, कोई सुरक्षित नही है। यह सब चर्रमराती कानून व्यवस्था के कारण हो रहा है। सरकार इस ओर ध्यान दे तांकि नागरिक अपने आप को सुरक्षित समझे। इस अवसर पर राम सिंह, हरि मित्र, गुड्डु सिंह, निर्मल सिंह, अशोक कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here