बेगमपुरा टाईगर फोर्स ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को उसी स्वरूप में लागू करवाने के लिए दिया मांग पत्र 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स का एक प्रतिनिधि मंडल फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में डिप्टी कमिशनर होशियारपुर कोमल मित्तल को मिला जिस दौरान उन्होंने मुख्यमन्त्री पंजाब के नाम पर एक मांग पत्र डिप्टी कमिशनर होशियारपुर को सौंपा। इस सम्बन्धी फोर्स के नेताओं ने बताया कि होशियारपुर में कार्यालय डिप्टी कमिशनर मिन्नी सचिवालय के बाहर एस.सी./बी.सी. समाज के साथ हो रही धक्केशाही के खिलाफ अनिश्तिकालीन के लिए पक्का धरना 2 जुलाई 2023 से लगाया गया है। उन्होंने मुख्यमन्त्री पंजाब से मांग कीकि पोस्ट मैंट्रिक स्कालरशिप स्कीम को उसी स्वरूप में लागू किया जाये ताकि गरीबी की मार झेल रहे एस.सी./बी.सी के विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आये।

Advertisements

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप न मिलने के कारण एस.सी./बी.सी विद्यार्थियों की कक्षाओं तथा युनिवर्सिटियों की ओर से रोकी गईं डिग्रियां तथा परिणाम जारी किये जायें। एस.सी/बी.सी. विद्यार्थियों को तंग परेशान करने वाले गुरू नानक देव ऐजुकेशन कॉलेज, गोपालपुर डेहलों ज़िला लुधियाना के खिलाफ कड़ी कारवाई करके प्रभावी विद्यार्थियों को राहत पहुंचाई जाये। स्वर्ण जाति के कुछ लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के जाली सर्टीफिकेट बनाकर लाभ उठा रहे रिज़रवेशन चोरों की पहचान करके उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाये। केन्द्र तथा पंजाब सरकार की ओर से बजट तैयार करते समय एस.सी./बी.सी. से सम्बन्धित प्लान सार्वजनिक किये जायें।

उन्होंने कहा कि धरना उपरोक्त मांगों स्वीकार किये जाने तक बेरोक जारी रहेगा। इस अवसर पर मीडिया इंचार्ज चंद्रपाल हैप्पी, मनप्रीत कोहली, अजय कुमार, विक्की सिंह पुरहीरां, गुरप्रीत कुमार, सन्नी सीणा, भिन्दा सीणा, अमनदीप, दोआबा इंचार्ज जस्सा सिंह नंदन, सतीष कुमार शेरगढ़, चरनजीत सिंह, राम जी, बलविन्दर शेरगढ़िया, गगनदीप शेरगढ़िया, अमरीक शेरगढ़िया, भूपिन्दर माना, अवतार तारी माना, विजय कूमार शीहमार, पम्मा डाडा, जसवीर शेरगढ़िया, अमरीक शेरगढ़िया, गोगा मांझी, राजकुमार बद्धण, अशोेक कुमार, डिम्पी, अविनाश सिंह, अमनदीप सिंह, चरनजीत सिंह, इन्द्रपाल सिंह, बिट्टू विरदी पंच शेरगढ़िया, कमलजीत सिंह, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, मनीष कुमार, दविन्दर कुमार, चरनजीत डाडा, नरेश कुमार, शहरी प्रधान, बाली, गुरप्रीत गोपा, निक्का बस्सी किक्करां, रवि, दीपू नलोईयां, भूपिन्दर कुमार बद्धण, अवतार डिप्पी, चरनजीत डाडा, कमलजीत डाडा, विशाल बस्सी बाहियां, सहित फोर्स के अन्य पदाधिकारी तथा मैंबर उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here