विधायक डा. राज कुमार ने गांव सैदो पट्टी में पीने वाले पानी के ट्यूबवैल के बोर का कार्य करवाया शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधायक डा. राज कुमार ने अपने हलका चब्बेवाल में हर समस्या को ध्यान में रखा व जितनी जल्दी हो सके उसका निपटारा किया है। उनकी हमेशा ही यही कोशिश रही है कि अपने हलका वासियों को किसी भी किस्म की दिक्कत पेश न आए। गांव सैदो पट्टी में विधायक डा. राज कुमार ने 8 लाख की लागत के साथ लगने वाले पीने वाले पानी के ट्यूबवैल के बोर के काम का उद्घाटन करवाया। गांव निवासी पीने वाले पानी से परेशान थे व उन्होंने अपनी समस्या डा. राज कुमार के साथ सांझी की थी। जिस पर डा. राज कुमार के प्रयासों से गांव में करीब 8 लाख की लागत के साथ लगने वाले पीने वाले पानी के ट्यूबवैल के बोर के कार्य का उद्घाटन किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर डा. राज कुमार ने बताया कि गांव के पीने वाले पानी की समस्या दूर हो जाएगी और उनकी कोशिश रहती है कि हर गांव को पीने वाले पानी की पेश आने वाली समस्या से निजात दिलाए। इसके अलावा गांव को 33.87 लाख की ग्रांट मुहैया करवाई थी जिससे गांव के विकास कार्य करवाए गए है। इससे गांव के स्कूल की फर्सबंदी करवाई जा रही है। गांव की गलियां-नालिया पक्की करवाई गई है और करीब 10 कैटल शैड बनाए गए है। इस अवसर पर गांव निवासियों ने डा. राज कुमार का स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया। इसके अलावा डा. राज कुमार ने कहा कि वह हमेशा ही अपनी जनता के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े है व बिना किसी झिझक से हलका निवासी अपनी समस्या उनको बता सकते है। इस अवसर पर बलदेव कुमार, राम कृष्ण, बखशीश कौर सरपंच, संदीप कौर पंच, लक्की पंच आदि गांव निवासी मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here