जालसाज़ी द्वारा ईटीटी अध्यापक की नौकरी हासिल करने का यत्न कर रहे 2 व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई आरंभ: बैंस

चंडीगढ़, (द स्टैलर न्यूज़)। पंज शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से 5994 ईटीटी काडर की भर्ती के दौरान जालसाज़ी के द्वारा नौकरी हासिल करने का यत्न कर रहे दो व्यक्तियों के खि़लाफ़ कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 5994 ईटीटी काडर की भर्ती के बारे सक्रूटनी चल रही थी, जिस दौरान गुरप्रीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गाँव चोटियां, ज़िला मानसा के फिंगरप्रिंट और असली फोटो लिखित परीक्षा के मौके पर करवाई गई फोटो और फिंगरप्रिंट के साथ मेल नहीं थी खा रही। जिस कारण पुलिस को इस सम्बन्धित कानूनी कार्रवाई आरंभ करने के लिए लिख दिया गया है। 

Advertisements

स. बैंस ने बताया कि इसी तरह सक्रूटनी के दौरान सन्दीप कुमार पुत्र सुभाष निवासी गाँव हाजी बेटू डाकख़ाना पंजे के उताड़ की जगह पर नरिन्दरपाल सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गाँव फत्तूआला, जाली आधार कार्ड और जाली वोटर कार्ड लेकर दस्तावेज़ चैक करवाते समय बायोमीट्रिक प्रोसेस के दौरान पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए वचनबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here