नशे की लत के बारे में जानकारी आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है: डा. वाईएस बराड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर कैंपस और जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र मुहला फतेहगढ़ होशियारपुर द्वारा संयुक्त रूप से कैंपस में डॉ. वाई.एस.बराड़, डायरेक्टर की अध्यक्षता में वार्षिक ओरियेंटेशन कार्यक्रम के दौरान नशे की लत के दुष्प्रभावों और ईलाज पर एक जागरूकता सैमीनार का अयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से रिर्सोस पर्सन के तौर पर प्रशांत आदिया काउंसलर, संदीप कुमारी काउंसलर विशेष रूप से शामिल हुए।

Advertisements

इस अवसर पर नए सत्र के छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, गिद्दा, भांगड़ा और स्किट भी पेश किया गया। इस अवसर पर अकादमी कोऑर्डीनेटर डा. एस.के. महिला, डा. कुलविंदर सिंह परमार, प्रमुख, विज्ञान विभाग कम एन.एस.एस. कोऑर्डीनेटर, डा. बृजेश प्रमुख सी.एस.ई., डा. रिंकू वालिया, प्रमुख एप्लाइड साइंस, डा. सोनू बाला, प्रमुख कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग, डॉ. अमित हांडा, इवेंट कोऑर्डिनेटर, डिप्टी रजिस्ट्रार गगनजोत सिंह, सुधीर सिंगला प्रिंसिपल, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजेश धुन्ना प्रमुख प्लास्टिक टेक्नोलॉजी एकेडमी कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here