फ्लोर टैस्ट: मेयर के पक्ष में 26 और विपक्ष में 19 ने खड़े किए हाथ, ढोल की थाप पर मंत्री जिम्पा संग नाचे मेयर व पार्षद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): नगर निगम होशियारपुर में आम आदमी पार्टी के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि नगर निगम होशियारपुर में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को आज करारा जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ निगम में आम आदमी पार्टी को मिले बहुमत ने मुख्य मंत्री भगवंत मान की प्रगतिशील सोच पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर भाजपा-कांग्रेस के बड़े लीडरों ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली विकास की सोच रखने वाली नगर निगम को तोडऩे के लिए पूरा जोर लगा दिया लेकिन पार्षदों ने आम आदमी पार्टी पर विश्वास जताते हुए उसे सर्मथन दिया है। उन्होंने कहा कि जनता की ओर से नकारे गए नेता जीतनी मर्जी कोशिश कर लें वे कभी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकते।

Advertisements

आम आदमी पार्टी को मिले बहुमत ने लगाई मुख्यमंत्री की प्रगतिशील सोच पर मोहर-मंत्री जिम्पा

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज नगर निगम होशियारपुर के मेयर सुरिंदर कुमार के नेतृत्व पर पार्षदों ने अपना विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जितनी मर्जी साजिश कर ले लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम होशियारपुर में तीन वार्डों 6,7 व 27 में होने वाले उपचुनावों में भी आम आदमी पार्टी के पार्षद बड़ी जीत हासिल करेंगे। उन्होंने होशियारपुर वासियों को विश्वास दिलाया कि नगर निगम होशियारपुर के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम सभी वार्डों के लोगों की हर समस्या को पहल के आधार पर हल करेगी और यकीनी बनाएगी कि किसी भी वार्ड में लोगों को कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राजनीति से ऊपर उठकर सभी वार्डों का विकास करवाना है और इसी नीति पर चलते हुए होशियारपुर के सभी वार्डों में विकास के कार्य बिना भेदभाव करवाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here