पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय निकाय मंत्री कहां सोये हैं: लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अमृतसर समेत पूरे पंजाब में चिकनगुनिया, वायरल बुखार और डेंगू का कहर जारी है। पंजाब सरकार का इस ओर ध्यान नहीं। यह ठीक है कि बाढ़ के कारण सरकार का सारा ध्यान उधर है, पर यहां लोगों की जो हालत है। शहर में सफाई नहीं। मच्छर मारने के लिए दवाई का छिड़काव कभी कभी होता है। प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को लाखों रुपये इलाज के लिए खर्चने पड़ रहे हैं, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में साधन भी थोड़े हैं, पूरे डाक्टर भी नहीं और रोगियों की संख्या ज्यादा होने के कारण उनकी देखभाल नहीं हो रही।

Advertisements

पंजाब सरकार ध्यान दे। जो व्यक्ति चिकनगुनिया ग्रस्त है उसे कितने दिन पीड़ा सहनी पड़ती है और परिवार में एक के बाद एक सभी लोग कीटाणु दोष के कारण बीमार हो जाते हैं। इस संकट को सरकार बड़े हल्के में ले रही है। इसके साथ ही आंखों का फ्लू भी बुरी तरह फैला हुआ है। उसका कारण भी प्रदूषण, गंदगी और साफ सफाई का प्रबंध न होना है। सरकार जागे। चिकनगुनिया भयानक रूप धारण कर चुका है। अगर अभी भी नहीं संभाला गया तो पंजाब की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है उनका दर्द बढ़ता जाएगा, पर सरकार अगर सोई रही तो उसकी फिर भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here