स्वास्थ्य केंद्र भूंगा ने ढोलवाहा स्कूल में विद्यार्थियों को आई फ्लू के बारे में दी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूंगा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. हरजीत सिंह के निर्देशों पर सीएचओ ढोलवाहा हरमनप्रीत कौर की ओर से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढोलवाहा में आई फ्लू के बारे में जानकारी दी गई और आंखों की बूंदें वितरित की गईं। सीएचओ हरमन ने बताया कि आई फ्लू क्या है और इससे कैसे बचें, इसके लक्षण क्या हैं। उन्होंने कहा कि कंजंक्टिवाइटिस (आई फ्लू) आंखों को प्रभावित करता है। हाल ही में आई बाढ़ और जलवायु परिवर्तन के कारण आई फ्लू बढ़ रहा है।

Advertisements

लक्षण बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके कारण आंखों में लाली, पलकों में सूजन और खुजली हो सकती है, पीला या पानी जैसा स्राव हो सकता है या पलकें चिपचिपी हो सकती हैं। बच्चों को बुखार भी हो सकता है। उपचार के बारे में कहा कि आंखों को साफ करने के लिए आई वाइप का उपयोग करें, अपनी आंखों को रगड़े नहीं। काले चश्मे का प्रयोग करें। अपने हाथों को बार-बार साबुन और सैनिटाइजर से धोएं। अपनी आंखों को साफ पानी से धोएं। तौलिये, रूमाल, चादर आदि साँझा न करें और भीड़-भाड़ वाली जगहों और तैराकी से बचें। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा के प्रिंसिपल अमनदीप सिंह ने सीएचओ हरमन और उनकी टीम का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here