आंगणवाड़ी सैंटरों, क्रेच सैंटरों और ट्रेनिंग सैंटरों को सुरक्षित इमारतों में किया जाये तबदील: डा. बलजीत कौर

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने राज्य के समूह ज़िला प्रोग्राम अफसरों को हिदायत की है कि आंगणवाड़ी सैंटरों, क्रेच सैंटरों और ट्रेनिंग सैंटरों को सुरक्षित इमारतों में तबदील किया जाये। उन्होंने कहा कि विभाग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशील है। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि पंजाब के आंगणवाड़ी सैंटर, क्रेच सैंटर और ट्रेनिंग सैंटरों में से जो इमारतें असुरक्षित हैं, को सुरक्षित इमारतों में जल्दी से जल्दी तबदील किया जाये जिससे किसी दुखद घटना से बचा जा सके। 

Advertisements

इसके इलावा मंत्री ने ज़िला अधिकारियों को अपने ज़िले के डिप्टी कमिश्नरों के साथ तालमेल कायम करके मुरम्मत किये जाने वाले सैंटरों की इमारतों के संबंध में अपेक्षित कार्यवाही करने के हुक्म दिए।  मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चों की सुरक्षा और तंदुरुस्ती के लिए वचनबद्ध है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here