मिडडे मील की सब्जियों में टमाटर ढूंढने की बजाये स्कूलों की बिल्डिंगों की जानलेवा दशा पर ध्यान दे पंजाब सरकार के मंत्री: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद  द्वारा जारी प्रेस नोट में लुधियाना के एक स्कूल में लेंटर गिरने के कारण हुई अध्यापिका की मौत तथा अन्य चार लोगों के घायल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि आम आदमी पार्टी हर बात पर केवल नौटंकी करती है। सिवाये विज्ञापन बाजी के इस की कोई कार गुजारी नहीं।

Advertisements

पहले दिल्ली के स्कूलों के बारे में बढ़ा चढ़ा कर बातें की गई, जो कि गलत साबित हुई। अब पंजाब के स्कूलों को भी दिल्ली की दर्जे के बनाकर अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर स्कूल बनाने की बयानबाजी के नतीजे लोगों के सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में लुधियाना में सरकारी स्कूल का लेंटर गिरने से हुई  अध्यापिका की मौत पर अफसोस भी प्रकट किया तथा सरकार की कारगुजारी को भी कटघरे में खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री मिडडे मील में कड़छी चलकर टमाटर,अदरक ढूंढने की बजाये, अब स्कूलों की इमारत की खस्ता हालत है की तरफ ध्यान दें। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को स्कूलों की बिल्डिंगों की हालत को सुधारने की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि हमारे बच्चे तथा अध्यापक स्कूल से सुरक्षित घर आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here