कैबिनेट मंत्री जिंपा ने माडल टाऊन में बने डंप को हटवा कर लोगों को दिलाई बड़ी राहत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू।  कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 45 के माडल टाऊन में भगवान श्री राम मंदिर के नजदीक 4.61 लाख रुपए की लागत से गली निर्माण कार्य की शुरुआत कर वार्ड वासियों को नई सुविधा प्रदान की वहीं माडल टाऊन में बने कूड़े के डंप को हटावाकर स्थानीय लोगों को राहत प्रदान की है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्षों से वार्ड निवासी यहां से डंप हटाने की बात कर रहे थे, जिसे आज पूरा कर दिया गया है। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व पार्षद कुलविंदर कौर भी मौजूद थे।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान प्रदेश को साफ-सुथरा व विकसित बनाना चाहते हैं और पंजाब की पूरी कैबिनेट इसी दिशा में दिन-रात काम कर रही है।

Advertisements

वार्ड नंबर 45 माडल टाऊन में 4.61 लाख रुपए की लागत से गली निर्माण कार्य की भी करवाई शुरुआत

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 45 के माडल टाऊन इलाके में यह डंप भगवान श्री राम मंदिर व गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब के पास बना हुआ था और इन धार्मिक स्थानों पर आने वाली संगतों के अलावा यह डंप इलाके के लोगों के लिए काफी बड़ी समस्या बना हुआ था और उन्होंने इलाके के लोगों से वायदा किया था कि इस डंप को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कृष्णा नगर में बने डंप को हटवाया था और आने वाले समय में रिहायशी इलाकों में बने डंपों को हटवाया जाएगा।ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि इसी तरह इलाका निवासियों की मांग पर गली का निर्माण कार्य भी शुरु करवा दिया गया है और जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर सतवंत सिंह सियाण, पार्षद प्रदीप बिट्टू, मुखी राम, एक्सियन हरप्रीत सिंह, एक्सियन कुलदीप सिंह, अमरजोत सैनी, सुमेश सोनी, वरिंदर वैद, अवतार सिंह कपूर, आज्ञापाल सिंह साहनी, बहादुर सिंह सुनेत के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here