नारू नांगल स्कूल की खो-खो टीम ने जीता गोल्ड मैडल, जीत की खुशी में बच्चों को होटल में करवाया लंच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह (सेकेंडरी) के कुशल नेतृत्व में 67वें जिला स्कूल खेलों में अंडर-17 खो-खो (लडक़े) प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारू नांगल (शेरगढ़ जोन) ने जिला स्तरीय फाइनल प्रतियोगिता जीत ली। स्वर्ण पदक लाजवंती स्टेडियम में हुए। इस मैच में नारू नांगल स्कूल (शेरगढ़ जोन) ने गढ़शंकर जोन को हराया।

Advertisements

स्कूल की इस जीत पर प्राचार्य शैलेन्द्र ठाकुर और शारीरिक शिक्षा व्याख्याता सुरजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रिंसिपल साहब ने कहा कि एक बच्चे के लिए शिक्षा और खेल भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। खेल से बच्चे के व्यक्तित्व का विकास होता है। निकट भविष्य में पंजाब खेलों में अपना अलग स्थान हासिल कर देश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देगा।

जिला टूर्नामेंट कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह, सचिव इंद्रजीत सिंह वड़ैच और जिला खेल समन्वयक जगजीत सिंह ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। इस जीत के जश्न में स्कूल के सभी विजेता खिलाडिय़ों को होटल प्रेसीडेंसी में लंच दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here