गुज्जर भवन के लिए स्व. मनसा राम बीटन के परिवार ने सवा दो कनाल भूमि व 5 लाख किए दान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मनसा राम बीटन निवासी कमेटी बाजार, का 2 सितंबर को निधन हो गया था। जिनकी आत्मिक शांति हेतु रखे गए गरुड़ पुराण की कथा का भोग व शोक सभा बुल्लबाड़ी में किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उन्हें अपने श्रद्धा के पुष्प भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, पार्षद जसपाल चेची, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन होशियारपुर, स्वदेशी जागरण मंच व अन्य प्रतिनिधियों ने स्व. मनसा राम बिटन को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर उनके परिवार ने उनके अधूरे सपने को आगे बढ़ाते हुए गुज्जर भवन के लिए चंडीगढ़ रोड स्थित सवा दो कनाल जगह मनसा राम बीटन गुज्जर मैमोरियल सोसायटी को दान के रुप में दी और 5 लाख रुपए दान करने की भी घोषणा की गई।

इस चलते गुज्जर समाज के राज भुम्बला ने 1 लाख 31 हजार, राकेश कुमार ने 1 लाख 11 हजार, किशन देव लुधियाना ने 51 हजार, गुरदयाल चेची ने 11 हजार की राशि गुज्जर भवन के लिए देने की घोषणा की। अंत में सर्वसम्मति के साथ मनसा राम बीटन के पोते एडवोकेट त्रिशभ बीटन को मनसा राम बिटन गुज्जर मैमोरियल सोसायटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here