पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर ऐसोसिएशन की हुई मीटिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर ऐसोसिएशन होशियारपुर की मीटिंग चेयरमैन अवतार सिंह झिंगड़ की अध्यक्षता में बस स्टैंड होशियारपुर में हुई। मीटिंग शुरू होने पर जत्थेबंदी के मैंबर दया प्रकाश सीनियर सहायक के जवान बेटे कर्ण एडवोकेट की मौत पर दो मिन्ट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत आज के मुख्य मेहमान डॉ. गौरव अग्रवाल कार्डियोलोजिस्ट पंकज कुमार मैनेजर तथा श्री लविश डिप्टी मैनेजर आई.वी.वाई हस्पताल द्वारा जत्थेबन्दी के मैंबरों को दिल की बिमारियों के रोगों के लक्ष्ण तथा उनकी पहचान बताने तथा दिल के रोगों के इलाज के बारे में जानकारी दी गई। जसवीर सिंह पूर्व यार्ड मास्टर, बलविन्दर सिंह गढ़शंकरी, अवतारसिंह झिंगड़, कुलभूषण प्रकाश सिंह, हरजीत सिंह खालसा, एच.एस.गिल, गुरबख्श सिंह पूर्व सुपरडैंट, ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव तथा गुरबख्श सिंह मनकोटिया ने संयुक्त ब्यानों में इस सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि यह सरकार, सरकारी मुलाज़म/रिटायर्ड कर्मचारियों के सख्त विरोध में है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 46 प्रतिशत डी.ए. दिया हुआ है जबकि पंजाब सरकार 34 प्रतिशत ही डी.ए. पर ही बैठी हुई है। पंजाब सरकार ने उसमा लगाकर अपने हक मांगने का भी अधिकार छीन लिया है। 6वें पे-कमिशन के बकाये की किश्तें भी नही दी गई। कई पैन्शनर अपने बकाये के इन्तज़ार में स्वर्ग सिधार गये हैं। उपरोक्त नेताओं ने इस सरकार से मांग की कि मुलाज़मों का 259 का फैक्टर लागू किया जाये, कैशलैस स्कीम लागू की जाये, पिछले मेडिकल बिलों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाये। कई पैन्शनरों ने उधार लेकर हस्पतालों के बिल चुकाये हैं, उनका व्याज भी दे रहे हैं।

पंजाब सरकार पैन्शनरों को दर किनार कर रही है। साथियों ने मांग की कि कच्चे मुलाज़मों को पक्का किया जाये तथा पुरानी पैन्शन बहाल की जाये। 2016 के बाद रिटायर हुये कर्मचारियों को 113 प्रतिशत से 119 प्रतिशत का 6 प्रतिशत बकाया जिसका बिल दफ्तरों ने बनाकर देना है उन कर्मचारियों को भी मौजूदा दफ्तर लारे लगा रहा है। यह भी चेतावनद दी कि अगर जल्दी ही उनके बिल न पास करवाकर उनके खो में न डाले गये तो रिटायर कर्मचारी कार्यालय का घेराव करेंगे।

इसकी जिम्मेवारी महकमें की होगी। इस अवसर पर हरभजन सिंह खुड्डा, कमलजीत मिन्हास, खुशवंत सिंह, सोहन लाल, सुरजीत सिंह सैनी, जगदीश लाल, वीर सिंह वीर, बलवीर सिंह, हरनाम दास, बाल कृष्ण, जगदीप सिंह, योगराज, ओंकार सिंह, दयाल सिंह, काबल सिंह, करतार सिंह, कश्मीर सिंह, महिन्दर कुमार, हरदीप सिंह, चन्नन सिंह, अवतार सिंह शेरपुरी, करनैल सिंह अजड़ाम, हरजिन्दर गिल, मुख्तियार सिंह, जोध सिंह, अमरीक सिंह, भूपिन्दर सिंह, रतन सिंह, हरमेश लाल तथा प्रगट सिंह उपस्थित थे। अगली मीटिंग दिनांक 11 अक्तूबर, दिन बुधवार को होगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here