
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धार्मिक एवं सामाजिक संगठन श्री राम चरित मानस प्रचार मण्डल द्वारा संचालित श्री राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में रविवार को पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने अपनी विवेकी ग्रांट से निर्मित शव वाहन की चाभी चालक अशोक कुमार को सौंपी।

श्री राम चरित मानस प्रचार मण्डल पिछले 22 सालों से 15 हजार से भी अधिक मृतक देह को पहुंचा चुका है श्मशान घाट तक
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शव वाहन का महत्व जरुरत पडऩे पर ही समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मण्डल ने पिछले 22 सालों से शव वाहनों की मदद से 15 हजार से भी अधिक मृतक देहों को श्मशान घाट तक पहुंचाने का जो काम किया है वह बहुत ही मानवीय कार्य है। मण्डल जो धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक कार्य कर रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर रिटायर्ड सिविल सर्जन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अजय बग्गा, हरीश सैनी, जगदीश पटियाल, राकेश भल्ला, महिन्द्रपाल गुप्ता, जोगेन्द्र पाल कश्यप, अश्विनी चोपड़ा, मास्टर निहाल चंद, जे.के.शर्मा, रमन वर्मा, रविन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र ओहरी, अश्विनी शर्मा, महेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार सिद्घू, आशु, संदीप शर्मा भी मौजूद थे।
