विशाल धर्म सभा का सफल आयोजन हम सभी का कर्तव्य: मीनू सेठी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 9 दिसंबर को होशियारपुर के रोशन ग्राउंड में आयोजित की जा रही विशाल धर्म सभा को सफल बनाने हेतु अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। इसके तहत वार्ड नंबर 13 में पार्षद मीनू सेठी की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री राम मंदिर न्यास के जिला संयोजक रविंदर अग्रवाल, सहसंयोजक मुकेश कालिया एवं हरभजन लाल ने विशेष तौर से उपस्थित होकर न्यास की तरफ से मीनू सेठी को अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं की समिति का प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी।

Advertisements

इस मौके पर रविंदर अग्रवाल ने 9 दिसंबर की विशाल धर्म सभा के आयोजन, मनोरथ और तैयारियों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह धर्म सभाएं पूरे देश में की जा रही हैं ताकि सरकार पर दवाब बनाया जा सके व सरकार मजबूर होकर मंदिर निर्माण के लिए संसद में विशेष अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण करवाए। इस मौके पर मीनू सेठी ने कहा कि धर्म सभा की सफलता हम सभी के सहयोग पर निर्भर करती है, इसलिए हमारा यह फर्ज बनता है कि हम सभी बड़ी संख्या में इस आयोजन में पहुंचे ताकि हमारी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचे और श्रीराम मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो सके। इस अवसर पर हरिहर संकीर्तन मंडली, निरंकारी, श्रीराम चरित मानस संकीर्तन मंडली, किशोरी कृपा मंडल, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, मैया जी असी नौकर तेरे, मोहनानंद संकीर्तन मंडल, साईं मंदिर, श्री बांके बिहारी मंडली, पाले दा मंदिर, श्रीराम शरणम्, सदाशिव सहाय मंदिर फतेहगढ़ तथा अन्य संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here