स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। सिविल अस्पताल होशियारपुर ने आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें एडीसी राहुल चाबा, सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाना, एसडीएम इंदरप्रीत सिंह, डीएसपी पलविंदर सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी सिविल अस्पताल डा. स्वाति, एसएमओ डा. मनमोहन सिंह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह, डीएमसी डा. हरबंस कौर, जिला टीकाकरण अधिकारी सीमा गर्ग, जिला रेडक्रास सचिव मंगेश सूद व डा. शक्ति शर्मा आदि ने भाग लिया।

Advertisements

इस अवसर पर रोटरी क्लब होशियारपुर के अध्यक्ष योगेश चंद्र, सचिव राजिंदर मोदगिल की अगुवाई में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान में विशेष योगदान डालने के लिए इनको इस समारोह में विशेष आवार्ड देकर एडीसी राहुल चाबा, सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार और एसडीएम इंदप्रीत ने सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार दामाना ने कहा कि रोटरी क्लब होशियारपुर ने फगवाड़ा रोड पर स्थित मरीजों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की है, जिसमें मरीजों के लिए वाटर कूलर, आरओ सिस्टम, शैड और लगातार हर महीने मरीजों को खुराक दी जाती है ताकि उनका स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक हो जाए, क्लब द्वारा सचिव राजिंदर मोदगिल ने जिला प्रशासन का तह दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर रोटेरियन प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव कुमार, नरेश जैन और डॉ. रणजीत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here