आईएमए की कॉल पर डाक्टर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे, आपाकालीन सेवाएं भी रहेंगी बंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। जहरीली वस्तु निगलने वाले एक मरीज को शिफ्ट करने की बात कहने पर मरीज के रिश्तेदारों द्वारा अस्पताल में तोडफ़ोड़ करने एवं चौकीदार को घायल करने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के रोष स्वरुप आईएमए होशियारपुर द्वारा 4 सितंबर 2020 को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक हड़ताल करने की घोषणा की गई है। इसके तहत आपातकालीन सेवाएं भी बंद रखी जाएंगी।

Advertisements

आईएमए की तरफ से प्रधान डा. हरीश बस्सी द्वारा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार 30 अगस्त को केडीएम अस्पताल में जहरीली वस्तु निगलने वाले मरीज को प्राथमिकी उपचार दिए जाने के बाद अस्पताल द्वारा जब उसे शिफ्ट करने की बात कही गई तो मरीज के रिश्तेदारों ने अस्पताल प्रबंधकों के साथ मारपीट की और तोडफ़ोड़ की तथा चौकीदार को गंभीर रुप से घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने और दूसरी तरफ मामले में डाक्टर अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के रोष स्वरुप आईएमए द्वारा 4 सितंबर को सुबह 9 से सायं 5 बजे तक काले बिल्ले लगाकर हड़ताल की जाएगी। जिसमें सभी डाक्टर भाग लेंगे। इसके साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं भी बंद रखी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here