दो दिवसीय हड़ताल: बी.एस.एन.एल. कर्मियों ने जताया रोष

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रेलवे मंडी होशियारपुर में बी.एस.एन.एल. की समूह कर्मचारी संगठनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल की शुरुआत की गई। इस हड़ताल के पहले दिन समूह संगठनों के मैंबर बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया गया। समूह संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में अपनी मांगों प्रति पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार उनका पे स्केल नहीं बढ़ा रही। यहा तक कि सरकार पिछले पे स्केल जोकि 1 जनवरी 2007 से लागू हुआ था उसकी भी कोई शर्त जैसे स्टैंडरड पे स्केल, 30 प्रतिशत पैंशन लाभ व अन्य सहूलियते पिछले दस वर्ष बीतने के बाद भी लागू नहीं कर रही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार प्राईवेट कंपनियों के साथ मिली भगत करके विभागों के टुकड़े करके इसको बेचना चाहती है जोकि कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस रोष प्रदर्शन को बी.एस.एन.एल.ई.वी. जिला सचिव बलवीर सिंह, अमरजीत सिंह, एन.एफ.टी.ई. के जिला सचिव प्रदीप कुमार, जिला प्रधान सुरजीत राये, एफ.एन.टी.ओ. के जिला सचिव तरदीप कुमार, एस.एन.ई.ए. के जिला सचिव जगमहिंदर सिंह, जिला प्रधान सतविंदर सिंह, ए.आई.बी.एस.ए.एल.ई.ए. के जिला सचिव हरीश कुमार, जिला प्रधान मनजीत सिंह, ए.आई.जी.ई.ओ.टी.ए. के जिला सचिव सुरेश कुमार, जिला प्रधान इंद्रजीत सिंह के इलावा हरप्रीत सिंह, सिमरजीत थियाड़ा, जगतीर सिंह सी.डबल्यू.ई. मैंबर, अमरजीत सिंह, मोहन लाल व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here