प्रदेश को नशा मुक्त बनाना ही पंजाब का उद्देश्य : चन्नी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/प्रिंस/मुक्ता वालिया।  पंजाब व तकनीकी शिक्षा व उद्योगित सिखलाई मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने होशियारपुर में 72वें आजादी दिवस पर राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा की। इस मौके उन्होंने जिला निवासियों को अमन-शांति व सदभावना बनाई रखने का संदेश देते कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाना ही पंजाब का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव, शहीद करतार सिंह सराभा, शहीद मदन लाल ढींगरा, लाला लाजपत राये, शहीद उधम सिंह व अन्य आजादी के प्रवानों के सदका ही आज हम आजाद फिजा में सांस ले रहे है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि देश के लिए जान कुर्बान करने वाले देश भक्तों द्वारा लिए गए सपनों का समाज सिरजने के लिए समाजिक बुराईयों खिलाफ एकजुटता की जरुरत है और पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा ऐसा स्वास्थ्यमंद व तंदरुस्त समाज सिरजने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां नशा विरुद्ध जंग छेड़ी गई है। वहीं प्रशानिक सुधार, अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों, आल्पसंख्यक व स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों की भलई के लिए विशेष कदम उठाए गए है।

 स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों के अलावा अलग प्राप्तियां वाले 46 गणमान्यों को किया सम्मानित

चरनजीत सिंह चन्नी ने घर-घर रोजगार योजना तहत करीब 50 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपते कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नौजवानों के लिए अधिक से अकि रोजगार के साधन पैदा किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिले व राज्य स्तर पर रोजगार मेले लगाकर जहां लाखों नौजवानों को सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राईवेट क्षेत्र में नौकरी दिलवाई गई है, वहीं अंर्तराष्ट्रीय रोजगार मेला भी नौजवानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि नशों पर ही सरकार द्वारा लगाम लगाई जा रही है। इसके लिए डैपो मुहिम के अलावा मिशन तंदरुस्त पंजाब मुहिम भी शुरु की गई है।

-देश भक्तों के सपनों का समान सिजरने के लिए समाजिक बुराईयों खिलाफ एकजुटता की अपील

कैबिनेट मंत्री ने फसली कर्जा योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मशियल बैकों के 3 लाख से अधिक दरमियान किसानों के 1710 करोड़ रुपए के कर्जे माफ किए जा चुके है। इसी तरह उन्होंने महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के दूसरे पड़ाव का आगाज करते हुए करीब 20 लाभपात्रियों को अलग-अलग स्कीमों तहत दिए लाभ संबंधी दस्तावेज भी सौंपे। इस योजना के पहले पड़ाव में जिले के करीब 32 हजार लाभपात्रियों को अलग-अलग स्कीमों का फायदा पहुंचाया गया है। उन्होंने हर वीरवार दिव्यांगों का सत्कार मुहिम की शुरुआत करके जिला प्रशासन के इस नए प्रयास की प्रशंसा की। 72वें आजादी दिवस पर जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन होशियारपुर में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा करने के बाद कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिलाधीश ईशा कालिया व एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन भी उनके साथ थे।

परेड कमांडर गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में पंजाब पुलिस, पी.आर.टी.सी. जहानखेलां, होमगार्डज , एन.सी.सी. गल्र्ज गाईडस और सिक्यूरिटी टुकडिय़ों द्वारा शानदार मार्च पास्त भी किया गया। उपरांत स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मास पी.टी. शो के अलावा सभ्चारर्क व देश भक्ती की वनियां भी पेश की गई। इस मौक पर कैबिनेट मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान भी किया गया और अलग प्राप्तियां करने वाले अलग-अलग 46 गणमान्यों को प्रशंसा पत्र भी सौंपे गए। श्री चन्नी ने जरुरतमंदों को 6 व्हेलचेयर्ज, 7 ट्राई साईकल और 20 सिलई मशीने भी बांटी। उन्होंने पहले स्थान पर रहने वाले सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारु नंगल, दूसरे व आशा किरन स्पैशल स्कूल जहानखेलां और तीसरे स्थान पर आने वाले सेंट जोस्फ स्कूल को एक-एक लाख रुपए के हिसाब के साथ तीन लाख रुपए देने की घोषणा की, जबकि समाहोह में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों व टुकडिय़ों को एक मैडल व सैटीफिकेट देने की घोषणा की।

इस सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग डी.के. तिवाडी, हलका टांडा संगत सिंह गिलजियां, हलका विधायक शामचौरासी व जिला कांग्रेस प्रधान पवन कुमार आदिया, हलका विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार, जिला व सैशन जज प्रिया सूद, अतिरिक्त दिलाधीश (ज) अनुपम कलेर, अतिरिक्त जिलाधीश हरबीर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर आर.पी. सिंह, नगर निगम कमिशनर बलबीर राज सिंह, सहायक कमिशनर (ज) गणदीप सिंह हीर, सहायक कमिशन (अंडर ट्रेनिंग) अमित सरीन, जिला लोक संपर्क अधिकारी हाकम थापर, जिला अधिकारी मोहन सिंह लेहल, पूर्व सांसद कमल चौधरी के अलावा अलग-अलग राजनीतिक, धार्मिक, समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व नयायक, पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here