होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के पहाड़ी कटरा नजदीक शनि के मंदिर के पास आज सुबह 11.30 बजे कुछ अज्ञात महिलाओं ने दुकान के बाहर बैठी संतोष रानी की सोने की चूड़ियां छीन कर फरार हो गई। जानकारी मुताबक वहां एक सफेद रंग की कार आती है, जिसमें 5 औरतें और 1 लड़का था, जोकि कार चला रहा था। कार से उतरकर कुछ महिलाएं संतोष रानी से बातचीत करने लगी।
उन्होंने संतोष से कहा कि हम आपको जानते है और हमने आपसे कोई बात करनी है, लेकिन जब संतोष ने उन्हें पहचानने से इंकार किया तो एक महिला ने संतोष के हाथों में पहनी सोने की चूड़ियां कट्टर से काट ली और मौके से फरार हो गई। इस सबंधी संतोष ने बताया कि इस वारदात में उसे मामूली चोटें भी आई है। उसने बताया कि इस सबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज कर दी गई है और थाना सिटी के एसएचओ अशोक वर्मा ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।