शनि मंदिर के समीप दुकान के बाहर बैठी संतोष रानी से अज्ञात महिलाओं ने छीनी सोने की चूड़ियां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के पहाड़ी कटरा नजदीक शनि के मंदिर के पास आज सुबह 11.30 बजे कुछ अज्ञात महिलाओं ने दुकान के बाहर बैठी संतोष रानी की सोने की चूड़ियां छीन कर फरार हो गई। जानकारी मुताबक वहां एक सफेद रंग की कार आती है, जिसमें 5 औरतें और 1 लड़का था, जोकि कार चला रहा था। कार से उतरकर कुछ महिलाएं संतोष रानी से बातचीत करने लगी।

Advertisements

उन्होंने संतोष से कहा कि हम आपको जानते है और हमने आपसे कोई बात करनी है, लेकिन जब संतोष ने उन्हें पहचानने से इंकार किया तो एक महिला ने संतोष के हाथों में पहनी सोने की चूड़ियां कट्टर से काट ली और मौके से फरार हो गई। इस सबंधी संतोष ने बताया कि इस वारदात में उसे मामूली चोटें भी आई है। उसने बताया कि इस सबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज कर दी गई है और थाना सिटी के एसएचओ अशोक वर्मा ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here