शहर में किसी के साथ भी धक्का हुआ तो कांग्रेस डटकर करेगी विरोध: सुन्दर शाम अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । गत रात्रि वार्ड नंबर 29 में राशन की पर्चियों के वितरण को लेकर पूर्व पार्षद द्वारा सरकार की शह पर की गई गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही न करना भी निंदनीय है। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने उक्त घटना के विरोध में सरकारी कालेज चौक पर दिए गए धरने को संबोधित करते हुए कही। श्री अरोड़ा ने कहा कि चुनाव में जनता द्वारा दिया फैसला हमें मंजूर है और हम उसका स्वागत करते हैं। लेकिन सत्ता आसीन होते ही सत्ता के नशे में चूर लोग जान लें कि सरकारें आती जाती रहती हैं व जीत हार होनी स्वभाविक है। लेकिन सत्ता के नशे में किसी के साथ धक्केशाही करना सरासर गलत है। श्री अरोड़ा ने कहा कि सरकार और उसके प्रतिनिधि यह बात जान लें कि अगर किसी कांग्रेसी ही नहीं बल्कि किसी साधारण व्यक्ति के साथ भी धक्का करने का प्रयास किया गया तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी बल्कि इसी प्रकार सडक़ों पर आकर सरकार का विरोध किया जाएगा। श्री अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने गत रात्रि हुए घटनाक्रम की विडीयो देखी है और उसमें एक व्यक्ति सरेआओम गालियां निकाल रहा है, जिस पर पुलिस अगर समय रहते कार्यवाही करती तो आज उन्हें यह धरना लगाने की जरुरत न पड़ती। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सत्ता आसीन लोगों ने जनता के साथ किसी भी तरह की धक्केशाही और गुंडादर्गी की तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। श्री अरोड़ा ने कहा कि वह धरना प्रदर्शन के हक में नहीं हैं और न ही किसी को कोई परेशानी देना चाहते हैं। इसलिए आज रविवार को धरना दिया गया। इस दौरान गुरदीप कटोच ने रात्रि के घटनाक्रम संबंधी उपस्थिति और जनता को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में एक पूर्व पार्षद द्वारा सत्ताधारियों के इशारे पर मनमर्जी पर उतार आए हैं। लेकिन उन्हें यह बात याद रखनी चाहिए कि वार्ड वासियों ने अपना प्रतिनिधि चुना हुआ है और उन्हें सत्ताधारियों के इशारे पर लोगों को परेशान करने का कोई हक नहीं है। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लत्ता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी धरने को संबोधित किया और सरकार को सख्त शब्दों में कहा कि वह अपने समर्थकों को इस प्रकार की धक्केशाही करने की शह न दें। अन्यथा आने वाले समय में रोष प्रदर्शन और तेज कर दिए जाएंगे।

Advertisements

वार्ड 29 में पूर्व पार्षद द्वारा की गई धक्केशाही के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकारी कालेज चौक पर लगाया धरना

इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने उपरांत धरना संपन्न किया गया। इस मौके पर पार्षद रजनी डडवाल, गुरदीप कटोच, लवकेश ओहरी, अशोक मेहरा मीणा शर्मा, परमजीत कौर, बख्शीश कौर, अमरीक चौहान, बलविंदर कुमार बिंदी, चन्द्रवती देवी, मनजिंदर सिंह, पवित्र दीप सिंह, बलविंदर कौर, हरविंदर सिंह, जसविंदर पाल, नवजोत कटोच, विकास गिल, मोहित सैनी, उषा रानी, अनमोल जैन, दररिपन सैनी, आशा दत्ता, मीनाक्षी शारदा, वनिता शर्मा, मोहित सैनी, कुलविंदर नीटा,  मुकेश मल्ल नवाब हुसैन, सुनीता देवी, गुरमीत राम (सारेपार्षद) हरीश आंनद, हरपाल सिंह पुरी, दीपक पुरी, गोल्डी कमाल पुर, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच बलविंदर भट्टी, जस्पिंदर कौर, दीप भट्टी, विजय सरोच, मलकीयत मरवाहा, सुनील दत्त पराशर, पवन कुमार शर्मा, तजिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here