फिर छाये ट्रिपल एम के विद्यार्थी, बारहवीं में फहराया परचम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस/श्वेता राणा। पी.एस.ई.बी के बारहवीं कक्षा के परिणाम में ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अध्यापकों तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इस मौके पर ट्रिपल एम के एम.डी. मनोज कपूर ने बताया कि 27 छात्रों ने 95 प्रतिशत, 136 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 167 विद्यार्थियों ने 89 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर स्कूल, अध्यापकों तथा अभिभावकों का नाम चमकाया है। उन्होंने बताया कि 5 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने 427/450 लगभग अंक लेकर 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Advertisements

जिसमें जतिंदर ने 444/450 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त, रजत ने 439/450 अंक लेकर किया दूसरा स्थान तथा पुनीत सैनी ने 437/450 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मौके पर द स्टैलर न्यूज़ टीम के साथ बात करते हुए पुनीत बताया कि वह अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुशी है तथा उसका सपना डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है। इस अवसर पर ट्रिपल एम के एमडी मनोज कपूर ने कहा कि इसका श्रेय वह विद्यार्थियों व अध्यापकों की मेहनत को देेते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here