मानवाधिकारों के घोर हनन के चलते पंजाब में न्याय दिलाने वाले खुद न्याय के लिए भटक रहे हैं: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब सरकार द्वारा मुक्तसर साहिब जिले के एडवोकेट को पुलिस स्टेशन में अमानवीय यातनाएं देने के मामले की घोर निंदा की। इस मामले में पूरे पंजाब के वकील 3 दिन से हड़ताल पर हैं। पंजाब में मानवाधिकारों के घोर हनन के चलते पंजाब में न्याय दिलाने वाले लोग खुद न्याय के लिए भटक रहे हैं तथा उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।

Advertisements

सूद ने कहा कि इस मामले में सरकार का पुलिस अधिकारियों के प्रति ढुलमुल रवैया सरकार की कारगुजारी पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में अब अगर कोई व्यक्ति न्याय लेने के लिए कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए वकील का सहयोग लेता है तो पुलिस वकील को ही अपराधी बना लेती है, ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला।

सूद ने कहा कि दोषी पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए  अगर पंजाब सरकार ने मानवाधिकारों  की परवाह ना  की तो उसके खतरनाक पर परिणाम  निकल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here