जन आंदोलन बन चुका है स्वच्छ भारत अभियान: रणजीत खोजेवाल 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट- गौरव मढ़िया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा की ओर से देश स्वच्छ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके तहत हेरिटेज सिटी कपूरथला में भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह खोजेवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड परिसर की साफ सफाई की।इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष खोजेवाल ने नगर वासियों से अपने आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में करोड़ों रुपये का अनुदान दे रही है परंतु बिना आम लोगों की सहभागिता के यह सपना साकार होना संभव है।खोजेवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान मना रही है।

Advertisements

देश भर में हमारे कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।खोजेवाल ने कहा कि अनेक विविधताओं के बाद भी एकजुट रहना हमारे देश की एक विशिष्ट पहचान है।एकता और जन-भागीदारी की ताकत आज हमारे देश के विकास को गति दे रही है।सामूहिक इच्छाशक्ति से किसी क्षेत्र में किस तरह बदलाव लाया जा सकता है,इसका उदाहरण स्वच्छ भारत अभियान है।भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लक्ष्य को पाने और स्थायी एवं सतत विकास को गति देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बनकर उभरा है।यह अभियान स्वच्छता के लिए मात्र तात्कालिक उपायों को अपनाने तक ही सीमित नहीं है।

यह शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान तलाशते हुए देश के सामने एक दीर्घकालीन दृष्टिकोण रखता है।यह सरकार के सभी संबंधित विभागों के उचित समन्वय और संयुक्त प्रयासों से संभव हो पाया है।खोजेवाल ने कहा कि पीएम मोदी का सपना साकार होने लगा और स्वच्छ भारत अभियान के चलते लोगों में साफ-सफाई के प्रति एक जिम्मेदारी की भावना आ गई।प्रधानमंत्री इस कार्य को और आगे बढ़ाते रहे,वो अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और वहां भी खुद आगे बढ़कर सफाई अभियान को गति देने का काम किया।खोजेवाल ने कहा कि देश में साफ-सफाई के इस विशाल जन आंदोलन में समाज के हर वर्ग के लोगों और संस्थाओं ने साथ दिया।सरकारी अधिकारियों से लेकर,सीमा की रक्षा में जुटे वीर जवानों तक,बॉलीवुड कलाकारों से लेकर नामचीन खिलाड़ियों तक, बड़े-बड़े उद्योगपतियों से लेकर आध्यात्मिक गुरुओं तक,सभी इस पवित्र कार्य से जुड़ते चले गए।इसमें अमिताभ बच्चन,सचिन तेंदुलकर,सानिया मिर्जा,साइना नेहवाल और मैरी कॉम जैसी हस्तियों के योगदान बेहद सराहनीय हैं।

उन्होंने कहा कि ये सिलसिला लगातार जारी है,देश भर में लाखों लोग दिन-प्रति-दिन सरकारी विभागों,एनजीओ और स्थानीय सामुदायिक केंद्रों के स्वच्छता कार्यक्रमों से जुड़ते जा रहे हैं।देश भर में नाटकों और संगीत के माध्यम से सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इस कड़ी में टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’का जिक्र करना चाहिए,जिसकी पूरी टीम ने स्वच्छ भारत अभियान को जन-आंदोलन बनाने में अपना खास योगदान दिया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उमेश शारदा,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेश पासी,जिला महासचिव कपूरचंद थापर,जिला महासचिव एडवोकेट पियूष मनचंदा,मंडल एक के प्रधान राजिन्दर सिंह धंजल,मंडल दो के प्रधान कपिल धीर,एससी मोर्चा के जिला प्रधान रोशन लाल सभरवाल,यूथ भाजपा के जिला प्रधान सन्नी बैंस,जिला सचिव अश्वनी तुली,पूर्व जिला प्रधान आकाश कालिया,मेडिकल सेल के प्रदेश कन्वीनर डा.रणवीर कौशल,धर्मपाल बजाज,नाथू राम महाजन,सुखजिंदर नवांपिंड,245 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट ब्रिज लाल,एडवोकेट गुरप्रीत सिंह,भट्टी,कमल प्रभाकर ,अश्वनी भोला,डा.अमरनाथ,राजकुमार,वीर सिंह मठाड़ू,राजीव कुमार,अमलेश कुमार,धर्मपाल बजाज,बाबा कुलवंत नाथ जी,बाबा गुरदीप नाथ जी,लाक्षर जी,बीबी सत्तो जी,बीबी सतविंदर जी,कमलजीत कौर,दीदार जी,राज कुमार गोरा,सरबजीत बंटी,दीपक कुमार,अभी,अर्श,मंजीत सिंह,कुणाल मेहरा,लक्की बाजवा,चाहत नाहर,जश्न सिंह,हरसिमरन सिंह,राजन कुमार,रविंदर शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here