सेंट कबीर पब्लिक हाई स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट कबीर पब्लिक हाई स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने विज्ञान से सम्बंधित विज्ञान के विषय के विभिन्न प्रकार के माडल बनाए और उसे हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुत किया जैसे की दिल का मॉडल, एक्सक्रेटरी सिस्टम, श्वसन प्रणाली, तेजाबी बारिश, ड्रिप इरीगेशन, पाचन तंत्र, डायलिसिस, कुअें का मॉडल, दिन और रात के मॉडल। इस विज्ञान मेले का सारा श्रेय डा. आशीष सरीन जो कि विद्यालय के चेयरमैन हैं को जाता है।

Advertisements

डा. आशीष सरीन ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और उन्हे प्रेरित किया ताकि भविष्य में भी बच्चे विज्ञान के विषय जैसे मेडीकल, नॉन मेडिकल में रुचि दिखायें। बच्चों ने सारे मॉडल अपनी कक्षा के विज्ञान के अध्यापक ईशा सोंधी व मोनिका रानी जी की देख रेख में बनाये। इस प्रदर्शनी में बच्चों का भरी उत्साह देखने वाला था। स्कूल में अध्यापक, माता पिता मीटिंग के कारण सारे अभिभावकों ने इस विज्ञान मेले में हिस्सा लिया और बच्चों को हौंसला दिया और आगे की कक्षाओं में भी ऐसा ही काम करने के लिए प्रेरित किया। अंत में डा. आशीष ने बच्चों को सर्टीफिकेट व पुरस्कार बांटे। इस तरह कार्यक्र का समापन बड़े ही कुशलतापूवर्क ढंग से हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here