कोई भी नई भाषा सीखना हमारे मानसिक विकास के लिए एक अच्छा शगुन: व्योम भारद्वाज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जून 2023 में भाषा विभाग पंजाब द्वारा आयोजित उर्दू अमोज परीक्षा में जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। इस परीक्षा में 9 छात्र बैठे थे और सभी ने यह परीक्षा पास कर ली है। विद्यार्थियों का उर्दू भाषा के प्रति लगाव इसी बात से पता चलता है कि उनमें से पांच ने भाषा विभाग की परीक्षा के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं स्तर की उर्दू परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। आज जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर में इन विद्यार्थियों को भाषा विभाग, पंजाब, पटियाला द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र सौंपने आए सहायक कमिश्नर (ज) व्योम भारद्वाज ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि कोई भी नई भाषा सीखना हमारे मानसिक विकास के लिए एक अच्छा शगुन है।

Advertisements

उन्होंने विद्यार्थियों से भविष्य में भी इस विकास को जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उर्दू बहुत प्यारी भाषा है और इस भाषा से रिश्ता कायम करने के लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर खोज अधिकारी डाॅ. जसवंत राय ने सहायक कमिश्नर का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाषा विभाग कार्यालय होशियारपुर द्वारा साल में दो बार जनवरी और जुलाई में उर्दू अमोज बैच शुरू किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाषा विभाग के पास उर्दू कक्षा के लिए बहुत सक्षम शिक्षक  बृज भूषण हैं, जिनके उर्दू पढ़ाए छात्र आज विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षक बन गए हैं। इस कारण होशियारपुर वासियों को उर्दू अमोज कोर्स का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस समय जुगल किशोर, हरदयाल होशियारपुरी, कुलदीप सिंह कालिया, सतनाम सिंह, सेवा सिंह, संतोख राज, निंदर सिंह, कुलविंदर कौर, संतोष कुमारी, ललित कलसी विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here