भाई घन्नईया जी की मानवतावादी सेवाओं को समर्पित मुफ्त होमियोपैथिक कैंप लगाया गया 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 33वें महान कीर्तन दरबार के अवसर पर ओबराये होमियोपैथिक स्टोर की ओर से मुफ्त होमियोपैथिक कैंप लगाया गया जो कि भाई घन्नईया जी की मानवतावादी सेवाओं को समर्पित था। इस कैम्प में 1500 के करीब मरीज़ों को मुफ्त दवाईयां दी गईं। इस अवसर पर डेंगू से बचाव के लिए दवाईयां वितरित की गई तथा डाक्टर हरजिन्दर सिंह ओबराये की ओर से लिखित किताब ’’सेहतमंद रहने के नियम’’ बांटी गई।  

Advertisements

सिक्ख वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर की ओर से डॉ.हरजिन्दर सिंह ओबराये को उनके द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए विशेष तौर से सम्मानित किया गया। इस अवसर रवनीत कौर ओबराये, रमनप्रीत सिंह ओबराये, प्रोफैसर बहारदर सिंह सुनेत, सरदार बलबीर सिंह, जगजीत सिंह बत्तरा, अमरजीत सिंह, संदीप कुमार, स.लखवीर सिंह भारज, स. जतिन्दर सिंह सोहल, बीबी राजिन्दर कौर, आशु गोयल, मनवीर तथा अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here