दशहरे पर मुख्यमंत्री की आमद को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों व श्री राम लीला कमेटी के साथ की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के दशहरा महोत्सव पर मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की आमद को लेकर तैयारियों संबंधी डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में जिले के सिविल, पुलिस अधिकारियों व श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा भी मौजूद थे।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि  समागम की तैयारियों व प्रबंधों को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मंत्री की आमद को लेकर सुरक्षा, ट्रैफिक, सफाई व अन्य तैयारियों संबंधी वे  अभी से जुट जाए ताकि तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई कमी न रहे। उन्होंने इस दौरान बैरिकेंडिंग, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य, बिजली, स्टेज प्रबंध, मीडिया, ट्रैफिक, पार्किंग आदि के अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस लिए सौंपी गई जिम्मेदारी तनदेही व ईमानदारी से निभाया जाए।

एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने कहा कि सुरक्षा के  पक्ष से किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ट्रैफिक के भी सुचारु  प्रबंध किए जाएंगे ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या न आए। उन्होंने सभी सिविल अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस को पूरा सहयोग देने के लिए कहा ताकि कार्यक्रम को सुचारु रुप से संपन्न किया जा सके।

इस मौके पर चेयमैरन दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, एस.पी(मुख्यालय) मंजीत कौर, एस.पी मेजर सिंह, एस.डी.एम प्रीतइंदर सिंह बैंस, राजेश्वर दयाल बब्बी, डी.एस.पी पलविंदर सिंह, डी.एस.पी रविंदर सिंह, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, सचिव आर.टी.ए आर.एस गिल, एक्सियन लोक निर्माण विभाग राजीव सैनी के अलावा श्री राम लीला कमेटी के प्रधान गोपी चंद कपूर, पूर्व मेयर शिव सूद, डा. बिंदुसार शुक्ला, सचिन गुप्ता, एडवोकेट अमित ठाकुर, धीरज शर्मा, राकेश सूरी, सुमेश सोनी, वरिंदर दत्त वैद, मुनीश शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here