ठाकरी स्कूल में विद्यार्थियों को बताया तीज का इतिहास

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। संत माझा सिंह करमजोत मॉडल हाई स्कूल ठाकरी में तीज के संबंध में एक विशेष समागम करवाया गया। चेयरमैन संत रोशन सिंह मस्कीन के दिशा निर्देश पर प्रिंसिपल अंजू शर्मा की अगवाई में करवाए गए समागम में विद्यार्थियों ने पंजाबी संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए प्रोग्राम पेश किए।

Advertisements

प्रिंसिपल अंजू शर्मा ने विद्यार्थियों को तीज के इतिहास और महत्व के साथ साथ भ्रूणहत्या की बुराई के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल संदीप कौर, राधा शर्मा, अंतिम लता, अमरजीत कौर, गुरप्रीत कौर, बलविंदर कौर, सिमरजीत कौर, रीतू भेला, कश्मीर कौर, परमिंदर कौर, सरबजीत कौर, बबीता, रिम्पी, नेहा, परमिंदर कौर, राजविंदर कौर के अलावा स्कूल स्टाफ भी मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here