होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश होशियारपुर ईशा कालिया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर 2 अक्टूबर को शांति मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह मार्च सुबह 7 बजे जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स से होते हुए माहिलपुर अड्डा, कोर्ट कांप्लेक्स, पुराना सी.एम.ओ. कार्यालय, सांझी रसोई, सर्विस क्लब से होते हुए वापिस जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स आकर संपन्न होगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को समर्पित इस शांति मार्च में उनकी शिक्षाओं संबंधी स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस शांति मार्च में हिस्सा लें।