सरकारी कॉलेज में एक दिवसीय एनएसएस कैम्प लगाकर की गई कॉलेज सफाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर की अध्यक्षता में एन.एस.एस. इंचार्ज विजय कुमार तथा रणजीत कुमार के सहयोग के साथ एक दिवसीय कैम्प लगाकर कॉलेज की सफाई की गई। प्रो. विजय कुमार ने इस अवसर पर एन.एस.एस. वलंटियरों को सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि अगर हम अपने इर्द-गिर्द को साफ-सुथरा रखेंगे तो हम अपने आप को तथा दूसरों को बिमारियों से बचा सकेंगे तथा तंदरूस्त तथा खुशियों भरा जीवन बिता सकेंगे।

Advertisements

इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने एम.ए. ब्लाक के सामने वाले ऐरिये की सफाई की। इस ऐरिये को साफ करके विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर झलक रही थी। उन्होंने प्रण लिया कि वो जीवन में सफाई के प्रति बनते फर्ज़ को ईमानदारी से निभायेंगे तथा दूसरों को निभाने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अभियान के कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर, प्रो. विजय कुमार, रणजीत कुमार, बिन्दु शर्मा, कुलविन्दर कौर, सरोज शर्मा तथा धर्मवीर के साथ लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here